Giridih News :सड़कों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी

Giridih News :शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारु करने और जाम के संकट को खत्म करने के उद्देश्य से नगर निगम और यातायात पुलिस का संयुक्त अतिक्रमण विरोधी अभियान शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा.

By PRADEEP KUMAR | December 12, 2025 11:20 PM

गुरुवार को नेताजी चौक से कालीबाड़ी तक चले अभियान के बाद शुक्रवार को भी टीम ने कई जगहों पर सड़क किनारे के अतिक्रमणों के खिलाफ सख्ती दिखायी. सिटी मैनेजर विपिन विमल टोप्पो और यातायात इंस्पेक्टर दुग्गन टोपनो की अगुआई में चलाए गए इस अभियान के तहत टीम ने फोरलेन सड़क के दोनों ओर खड़े वाहनों पर कार्रवाई की. कई वाहनों का चालान काटा गया, जबकि कुछ को सख्त चेतावनी देते हुए आइंदा अनुपयुक्त स्थल पर वाहन नहीं खड़ा करने की नसीहत दी गयी. सड़क किनारे ठेला और खोमचा लगाकर दुकान चलाने वालों को भी हिदायत दी गयी. अभियान के दौरान शिवम कुमार, रवि वर्मा, निशांत वर्मा, अमित राय, प्रशांत कुमार, कपिल मोदी, छोटू रविदास, पुलिस जवान सहित नगर निगम और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम मौजूद रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है