Giridih News :बराकर नदी घाट से बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त
Giridih News :बराकर नदी घाट में चल रहे अवैध बालू खनन के खिलाफ शुक्रवार को खान निरीक्षक विश्वनाथ उरांव के नेतृत्व में की छापेमारी की गयी. इस कार्रवाई में दो बालू लदे ट्रैक्टर पकड़े गये.
चालक पुलिस को देखकर फरार हो गये. बिना कागजात के बालू ले जा रहे दोनों वाहनों को जब्त कर मुफ्फसिल थाना को सौंप दिया गया. खान निरीक्षण के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गिरिडीह सदर सीओ जितेंद्र प्रसाद ने मुफ्फसिल थाना पुलिस के साथ संयुक्त टीम ने पंचायत जसपुर के चुंगलो स्थित बराकर नदी घाट पर औचक निरीक्षण किया. इसी दौरान टीम ने दो ट्रैक्टरों को बालू लोड करते देखा. टीम को देखते ही दोनों ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर भाग निकले. निरीक्षण के बाद दोनों ट्रैक्टरों सौ-सौ सीएफटी बालू पाया गया.
नहीं मिले कोई दस्तावेज
टीम को मौके से परिवहन के दस्तावेज, चालान या लाइसेंस नहीं मिला. इसके बाद खान निरीक्षक विश्वनाथ उरांव ने मौके पर ही जब्ती सूची तैयार करते हुए दोनों वाहनों को बरामद खनिज सहित पुलिस के हवाले कर दिया. आवेदन के आधार पर मुफ्फसिल थाना पुलिस ने दोनों ट्रैक्टरों के मालिक और चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
