Giridih News : सावन पूर्णिमा पर आज मंदिरों में उमड़ेगी आस्था
Giridih News : बाबा दुखहरणनाथ मंदिर समेत जिले के सभी मंदिरों में व्यापक तैयारी
Giridih News : सावन माह का अंतिम दिन और पूर्णिमा का पावन संयोग को शनिवार को जिले भर में धार्मिक उत्साह के साथ मनाया जायेगा. गिरिडीह जिले के शिवालयों को रंग बिरंगी लाइटों व फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. धार्मिक गीतों और भजनों की गूंज रहेगी. बाबा भोलेनाथ के भक्त अंतिम सावन पूर्णिमा पर जलार्पण की तैयारी में जुटे हैं. गिरिडीह व पीरटांड़ प्रखंड की सीमा पर स्थित पवित्र बराकर नदी से जल उठाकर सैकड़ों कांवरिये पैदल यात्रा करते हुए उदनाबाद स्थित प्रसिद्ध बाबा दुखहरण नाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे. मंदिर प्रबंधन समिति और प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. भीड़ को देखते हुए मंदिरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मंदिरों में पुलिस बल की तैनाती, बैरिकेडिंग, पार्किंग तथा भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष तैयारी की गयी है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल समेत अन्य व्यवस्था की जा रही है.
भंडारा का होगा आयोजन
बाबा दुखहरण नाथ मंदिर के पुजारी सूरज कुमार पांडेय ने बताया कि सावन पूर्णिमा पर मंदिर परिसर में भंडारा का आयोजन किया जायेगा. शनिवार की शाम शृंगारी पूजा की जायेगी. सुबह भगवान शिव को खिचड़ी, खीर और पूड़ी-सब्जी का भोग लगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
