Giridih News :बिरनी व बगोदर में में झंडोत्तोलन की समय सारिणी निर्धारित

Giridih News :बिरनी व बगोदर प्रखंड की सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में 15 अगस्त को झडोत्तोलन के लिए समय-सीमा निर्धारित कर दी गयी है. दोनों प्रखंडों के बीडीओ ने इस संबंध में पत्र जारी किया है.

By PRADEEP KUMAR | August 13, 2025 10:50 PM

बिरनी प्रखंड के अलग-अलग सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में 15 अगस्त को झडोत्तोलन किया जायेगा. इसे लेकर बिरनी के बीडीओ ने समय सीमा निर्धारित कर दी है. इसमें बिरनी प्रखंड-सह-अंचल परिसर में सुबह 8:30 बजे, सामुदायिक स्वास्थय केंद्र बिरनी में 08:50 बजे, बिरनी थाना परिसर में 09:10 बजे, मध्य विद्यालय पलौंजिया मे्र09:25 बजे, सभी पंचायत सचिवालय में 09:30 बजे, बीआरसी बिरनी में 09:35 बजे, जमा दो उच्च विद्यालय पलौंजिया में 09:50 बजे, प्रोजेक्ट जय प्रकाश नारायण कन्या उच्च विद्यालय बिरनी में 10:10 बजे, कस्तूरबा विद्यालय बिरनी में 10:25 बजे, भरकट्टा ओपी में 11:00 बजे झंडोतोलन किया जायेगा.

प्रभात फेरी निकालने की तैयारी

बगोदर प्रखंड के सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में की झंडोत्तोलन तैयारी की लगभग पूरी कर ली गयी है. सरकारी एवं गैस सरकारी विद्यालयों में परेड के साथ ही प्रभात फेरी निकालने की तैयारी है. इधर, बीडीओ निशा कुमारी ने झंडोत्तोलन के लिए समय सारणी निर्धारित कर दी है. प्रखंड कार्यालय बगोदर 7:45 बजे, थाना में 8:00 बदे, जरमुन्ने पूर्वी पंचायत 8:15 बजे, पशुपालन कार्यालय 8:25 बजे, स्वास्थ्य केंद्र में 8:40 बजे, उच्च विद्यालय में 8:50 बजे, कस्तूरबा विद्यालय में 9:00 बजे, शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बगोदर 9:20 बजे, राजकीय बुनियादी विद्यालय में 9:35 बजे तथा कन्या उच्च विद्यालय में 9:45 बजे झंडा फहराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है