Giridih News :वज्रपात में तीन महिलाओं समेत एक बच्चा झुलसा

Giridih News :बगोदर थाना क्षेत्र के मुंडरो में हुई वज्रपात में तीन महिलाएं और एक दस वर्षीय किशोर आंशिक रूप से झुलस गये. घटना सोमवार दोपहर की है.

By PRADEEP KUMAR | May 19, 2025 11:38 PM

बगोदर थाना क्षेत्र के मुंडरो में हुई वज्रपात में तीन महिला और एक दस वर्षीय किशोर आंशिक रूप से झुलस गया. इनमें मोहनी देवी, सोनम देवी, संगीता देवी और रोहित दास शामिल हैं. घटना सोमवार की दोपहर की है. गांव की तीन महिला और एक दस वर्षीय बच्चा आम तोड़ने जंगल गये थे. इसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गयी. सभी घर को लौट रहे थे. तेज बारिश होने के कारण महिलाएं बच्चे को लेकर एक मंदिर में रुक गयीं, तभी कुछ ही दूरी पर वज्रपात हुई. इसमें तीनों महिलाएं और बच्चा चपेट में आकर झुलस गये. जब स्थानीय लोगों की नजर उन पर पड़ी, तो उन्हें इलाज के लिए बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया है. सभी की हालत खतरे से बाहर है. घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे भाकपा माले के पवन महतो ने कहा कि बारिश के दौरान खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जंगल की ओर जाने से परहेज करना चाहिए. क्योंकि, ग्रामीण वज्रपात की चपेट में आ सकते हैं. जैसी घटना होने पर उनकी चपेट में आ जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है