Giridih News :पिग आयरन चोरी मामले में तीन भेजे गये जेल

Giridih News :मुफस्सिल थाना पुलिस ने पिग आयरन चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों को रविवार को न्यायिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया. पुलिस ने सभी आरोपियों की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में करायी.

By PRADEEP KUMAR | October 19, 2025 10:15 PM

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहनपुर निवासी समीर अंसारी (23), बरमोरिया निवासी परवेज अंसारी (29) और नगर थाना क्षेत्र के कुटिया गली निवासी राहुल कुमार सिन्हा (45) के रूप में की गयी है. सभी पर 18 अक्तूबर को दर्ज चोरी के मामले में संलिप्त होने का आरोप है. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सलूजा गोल्ड स्टील प्राइवेट लिमिटेड के सुपरवाइज़र पचंबा थाना क्षेत्र के सिकदारडीह के निवासी अल्ताफ आलम ने 18 अक्टूबर को मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

कई बार हो चुकी है

चोरी

अल्ताफ ने आवेदन में कहा था कि छठ को लेकर नगर निगम द्वारा कंपनी की जेसीबी की मांग की गयी थी. इसी दौरान जेसीबी को फैक्ट्री परिसर से बाहर निकाला जा रहा था. इसी दौरान पाया गया कि कुछ लोग पिग आयरन चोरी कर बाहर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. कंपनी प्रबंधन की जांच में खुलासा हुआ कि ये लोग पहले भी कई बार फैक्ट्री से पिग आयरन चोरी कर कबाड़खाने में बेच चुके हैं. इसके बाद सुपरवाइज़र ने थाना में लिखित शिकायत की थी. पुलिस ने त्वरित जांच शुरू की और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद तीनों को रविवार को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है