Giridih News :जमीन विवाद में मारपीट, तीन घायल
Giridih News :बेंगाबाद थाना क्षेत्र की तेलोनारी पंचायत के बुढियाढाको गांव में जमीन विवाद में हुई मारपीट में एक पक्ष के तीन लोगों घायल हो गये. इसमें एक व्यक्ति का पैर टूट गया है, जबकि दो अन्य भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
घायल पक्ष के कैलाश यादव के आवेदन पर थाना में कांड (संख्या 172/25) अंकित कर लिया गया है. कैलाश ने रामेश्वर यादव, बैजनाथ यादव सहित 10 लोगों को आरोपित किया है. कहा है कि पूर्व से जमीन विवाद चला आ रहा है. पूर्व में भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. इधर, मामले के निबटारे को लेकर पंचों को सूचना देने के लिए एक बाइक से सुरेंद्र यादव, खुभलाल यादव और उमेश यादव दूसरे गांव गये थे. सूचना देकर सभी वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान रामेश्वर यादव, बैजनाथ यादव व उसके पक्ष के 10 से अधिक लोगों एकजुट होकर उन्हें अपने घर के रोक लिया और लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी. इसमें सुरेंद्र का पैर टूट गया है. जबकि उसके साथ मौजूद खुभलाल का हाथ टूट गया है. वहीं उमेश भी घायल है.
चार हजार रुपये छीनने का आरोप
आवेदन में चार हजार रुपये छीनने और बाइक क्षतिग्रस्त करने का भी आरोप लगाया गया है. इधर, आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि नामजद अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
