Giridih News :सड़क दुर्घटना में महिला समेत तीन घायल

Giridih News :बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदर-सरिया रोड के ढिबरा मोड़ पर सड़क दुर्घटना में महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. दोंदलो पंचायत के मुखिया ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

By PRADEEP KUMAR | October 22, 2025 10:13 PM

जानकारी के अनुसार बगोदर थाना क्षेत्र के सरिया रोड के ढिबरा मोड़ के पास एक महिला सड़क पार कर रही थी. तभी सरिया की तरफ आ रही बाइक पर सवार ने महिला को चपेट में ले लिया, इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. वहीं बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दौरान बाइक पर सवार दो लोग भी घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सूचना स्थानीय मुखिया तुलसी महतो को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे और तीनों घायलों की स्थिति से अवगत हुए.

मुखिया ने खुद एंबुलेंस चलाकर पहुंचाया अस्पताल

इधर सड़क दुर्घटना में महिला समेत तीनों की स्थिति को देखते हुए दोंदलो मुखिया तुलसी महतो ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को दोंदलो उप स्वास्थ्य केंद्र के एंबुलेंस से खुद ड्राइव करते हुए बगोदर ट्रामा सेंटर पहुंचाया. यहां प्रथामिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया है. घायलों में पंचायत के ढिबरा गांव के ईश्वर महतो की पत्नी हीरिया देवी है. वहीं दो विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के हूरलुंग के रहने वाले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है