Giridih News :दो मारपीट की घटनाओं में तीन घायल

Giridih News: देवरी थाना क्षेत्र की बेड़ोडीह पंचायत के हरिरायडीह व जमडीहाबागी में मारपीट की घटना में दो महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में प्राथमिक इलाज के बाद दो को गिरिडीह रेफर कर दिया गया.

By PRADEEP KUMAR | September 6, 2025 11:20 PM

देवरी थाना क्षेत्र की बेड़ोडीह पंचायत के हरिरायडीह गांव में शनिवार को कुएं के पास बर्तन धोने से मना करने पर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें दोनों पक्ष से एक-एक लोग घायल हो गया. घायल मदन यादव (35 वर्ष) को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी लाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद उसे गिरिडीह रेफर कर दिया गया. मदन के मुताबिक बर्तन धोने को लेकर कहा सुनी के बाद गांव के ही नकुल हाजरा ने कुल्हाड़ी से मारकर घायल कर दिया. घटना की शिकायत देवरी थाना में की गयी है. वहीं, मारपीट में दूसरे पक्ष की निक्की कुमारी (26 वर्ष) को भी चोट आई है. निक्की का उपचार सीएचसी देवरी में करवाया गया. महिला को किया गया रेफर इधर, देवरी के जमडीहाबागी में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में सविता देवी (26 वर्ष) घायल हो गयी. सविता देवी पति चंद्रदेव दास को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद उसे गिरिडीह रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है