Giridih News :देवरी में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
Giridih News :‘पोषण भी पढ़ाई भी’ कार्यक्रम के तहत देवरी प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में नौनिहालों के प्री एजुकेशन को लेकर देवरी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में शुक्रवार को तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया.
‘पोषण भी पढ़ाई भी’ कार्यक्रम के तहत देवरी प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में नौनिहालों के प्री एजुकेशन को लेकर देवरी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में शुक्रवार को तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया. पहले दिन सेक्टर चार व पांच के आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं को प्रशिक्षक शीतल कुमारी व रजनी पाठक ने प्री एजुकेशन में नवचेतना के तहत शून्य से तीन वर्ष के बच्चों के अभिभावकों को बच्चों के विकास की जानकारी देने एवं तीन से छह वर्ष के बच्चों की देखभाल एवं शिक्षा की जानकारी देने, शैक्षणिक स्थिति के अनुसार बच्चों को ग्रुप में बांटने एवं अभिभावकों के साथ बैठक करने की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में सेविका संगीता कुमारी, नीलम कुमारी आदि ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
