Giridih News :गिरिडीह-गांडेय मार्ग से तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, दो फरार
गिरिडीह पुलिस ने गिरिडीह-गांडेय रोड पर बेरगी गांव के पास साइबर अपराध कर रहे तीन साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, दो आरोपी फरार हो गये.
एसपी डॉ विमल कुमार ने सोमवार को पपरवाटांड स्थित अपने कार्यालय से पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी. गिरफ्तार अपराधियों में गांडेय थाना क्षेत्र के दाब निवासी साजिद अंसारी, नजाउल अंसारी और अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के जोरासिमर का चंदन कुमार मंडल शामिल हैं. पुलिस ने मौके से चार मोबाइल व पांच सिम कार्ड बरामद किया है. एसपी ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि गिरिडीह-गांडेय मुख्य मार्ग के बेरगी पास कुछ साइबर अपराधी जमा होकर फोन के माध्यम से ठगी कर रहे हैं. सूचना के बाद साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में टीम का गठित की गयी. टीम में डीएसपी के अलावा साइबर थाना प्रभारी रामेश्वर भगत, एसआइ पुनीत गौतम और एएसआइ गजेंद्र कुमार शामिल थे. टीम ने छापेमारी करते हुए तीन को गिरफ्तार किया, वहीं दो फरार हो गये.
फर्जी अधिकारी बनकर खातों से उड़ा रहे थे पैसे
एसपी ने बताया कि अपराधी एयरटेल पेमेंट बैंक के फर्जी अधिकारी बन कर लोगों को फोन कर सिस्टम अपडेट या सिक्युरिटी चेक बताते हुए ओटीपी मांग कर खातों से पैसे निकाल लेते हैं. यह गिरोह भोले-भाले लोगों को पहले अपने नाम पर सिम कार्ड बनवाकर उसके माध्यम से ही ठगी करता है. गिरोह के सदस्य पहले शिकार बने व्यक्ति के नाम पर सिम कार्ड बनवा लेते हैं. इसके लिए वे या तो किसी को बहला-फुसला कर सिम बनवाकर ले आते हैं, या गांव-समुदाय में ऐसे लोगों से संपर्क कर लेते हैं जो आसानी से फंस जाते हैं. एसपी ने बताया कि कॉल पर कहा जाता है कि खाते में अपडेट, री-रजिस्ट्रेशन, सिक्योरिटी वेरिफिकेशन करना है.साइबर पुलिस अब 24 घंटे रहेगी सक्रिय
एसपी ने बताया कि जिले में बढ़ते साइबर अपराधों पर रोक लगाने के लिए गिरिडीह साइबर थाना अलर्ट है. साइबर पुलिस टीम 24 घंटे सक्रिय रहेगी और किसी भी शिकायत या संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर तुरंत एक्शन लिया जायेगा. साइबर थाना को सभी आवश्यक संसाधन और तकनीकी सुविधा उपलब्ध करायी गयी है, ताकि अपराधियों का लोकेशन ट्रैकिंग से लेकर कार्रवाई तेज हो. उन्होंने लोगों से किसी अज्ञात कॉल, लिंक या ओटीपी से जुड़ी जानकारी साझा नहीं करने व ठगी की आशंका होने पर तुरंत साइबर थाना या निकटतम पुलिस स्टेशन को सूचना देने की अपील की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
