Giridih News :सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवक घायल

Giridih News :निमियाघाट थानांतर्गत इसरी रेलवे फ्लाई ओवर के डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार तीन युवक घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों की इलाज के लिए रेफरल अस्पताल डुमरी में भर्ती कराया गया.

By PRADEEP KUMAR | October 13, 2025 11:28 PM

प्राथमिक उपचार के बाद बाराडीह निवासी विवेक कुमार महतो (24), राकेश तिवारी (25) एवं मधगोपाली निवासी रोहित कुमार (18) की स्थिति को देखते हुए धनबाद रेफर के दिया गया. बताया जाता है कि विवेक का जबड़ा टूट गया है. रोहित को हल्की-फुल्की चोटें लगी थीं. उसे इलाज के बाद घर भेज दिया गया. बताया जाता है कि औंरा से बाराडीह जाने के क्रम में उक्त स्थान पर बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकरायी. बताया जाता है कि उक्त तीनों युवक आधा घंटा से घटना स्थल पर पड़े हुए थे. इसी क्रम में जेएलकेएम के केंद्रीय महामंत्री अबरान हुसैन एवं जिलाध्यक्ष सलमान अंसारी ने अपनी निजी वाहन से तीनों युवकों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है