Giridih News :मारपीट के तीन आरोपी भेजे गये जेल

Giridih News :नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया में हुई मारपीट की घटना के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

By PRADEEP KUMAR | May 3, 2025 11:47 PM

मामला 30 अप्रैल की रात का है. बरमसिया निवासी महेश यादव और उनका बेटा रोहित यादव एक शादी समारोह से लौट रहे थे. इसी दौरान दोनों पर हमला हुआ था. महेश की पत्नी प्यारी देवी ने नगर थाना में आवेदन देकर कहा था कि पिछले बुधवार 30 अप्रैल की रात करीब 11:45 बजे जब उनके पति और बेटा श्मशान घाट के पास पहुंचे, तभी पहले से घात लगाये बैठे विक्रम यादव, विक्कू यादव, उमेश यादव, गोपी यादव, धीरज यादव समेत चार-पांच अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. आरोपियों ने दोनों को बुरी तरह से पीटा और घायल अवस्था में नदी में फेंक दिया. घटना के बाद मौके पर शोर-शराबा सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे और घायलों को नदी से निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रेफर कर दिया गया. पुलिस ने महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए त्वरित कार्रवाई की और तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. जल्द ही सभी गिरफ्तार किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है