Giridih News :राजदहधाम में हजारों लोगों ने की पूजा-अर्चना
Giridih News :श्रावणी पूर्णिमा के मौके पर पवित्र तीर्थस्थल राजदहधाम में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. श्रद्धालुओं ने उत्तरवाहिनी बराकर नदी में डुबकी लगाकर धाम में पूजा-अर्चना की. सुबह से ही मंदिर परिसर और नदी घाटों पर भक्तों का तांता लगा रहा, जहां लोग मन्नतें मांगने और रक्षा सूत्र बांधने के लिए पहुंचे.
उत्तरवाहिनी बराकर नदी में किया स्नान
श्रावणी पूर्णिमा के मौके पर पवित्र तीर्थस्थल राजदहधाम में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. श्रद्धालुओं ने उत्तरवाहिनी बराकर नदी में डुबकी लगाकर धाम में पूजा-अर्चना की. सुबह से ही मंदिर परिसर और नदी घाटों पर भक्तों का तांता लगा रहा, जहां लोग मन्नतें मांगने और रक्षा सूत्र बांधने के लिए पहुंचे. तपस्वी मौनी बाबा राजदह धाम समिति द्वारा नियुक्त वालंटियर्स तथा पुलिस प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किये थे. साथ ही यातायात प्रबंधन के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया था. नदी के घाटों तथा मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए आवश्यक प्रबंध किये गये थे, जिससे स्नान और पूजा-अर्चना का कार्य निर्बाध रूप से संपन्न हुआ. राजदहधाम में भाई-बहन का पवित्र बंधन का उत्सव प्रकृति और परंपरा के संगम के साथ मनाया गया. तपस्वी मौनी बाबा राजदाह धाम समिति के सचिव राजकुमार वर्मा ने बताया कि रक्षाबंधन के इस पावन मौके पर समिति की वेबसाइट भी लॉन्च की गयी, जिसका उद्घाटन स्थानीय जिप सदस्य अनूप पांडेय तथा सबलपुर पंचायत की मुखिया संगीता कुमारी ने किया. राजदहधाम के साथ ही सरिया के विभिन्न शिवालयों में भी जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
