Giridih News : किजपा ने मुख्य गेट से जाम हटाया, धरना जारी

Giridih News :एसडीपीओ के आश्वासन पर माने आंदोलनकारी

By MANOJ KUMAR | April 18, 2025 10:41 PM

Giridih News : तिसरी अंचल से रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति की मांग को लेकर किसान जनता पार्टी द्वारा पिछले चार दिनों से प्रखंड सह अंचल कार्यालय के मुख्य गेट को जाम शुक्रवार को खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के आश्वासन और तिसरी के थाना प्रभारी रंजय कुमार की पहल के बाद हटा दिया गया है, लेकिन अनिश्चितकालीन धरना जारी है. मालूम हो कि किजपा के सदस्य कार्यालय का गेट जाम कर धरना पर बैठे थे और बीडीओ व सीओ सहित प्रखंड और अंचल विभाग कर्मियों को कार्यालय के अंदर नहीं जाने दे रहे थे. दोनों कार्यालयों का काम ठप था. इस बाबत बीडीओ मनीष कुमार और सीओ अखिलेश प्रसाद ने तिसरी पुलिस सहित खोरीमहुआ एसडीपीओ और एसडीएम के पास लिखित शिकायत की थी. खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि शिकायत मिलने पर थाना प्रभारी रंजय कुमार के साथ धरना स्थल आकर लोगों को समझाया गया. एसडीएम ने 15 दिनों में उक्त मामले का निष्पादन करने का आश्वासन दिया है. इधर, किजपा के जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह ने कहा कि अगर 15 दिनों के अंदर 32 मौजा के रजिस्टर टू की छायाप्रति नहीं मिली तो फिर से प्रखंड सह अंचल कार्यालय का मुख्य गेट को जाम कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है