Giridih News :मजदूरों के अधिकार छीनने का हो रहा प्रयास

Giridih News :जिले में गुरुवार को मजदूर दिवस मनाया गया. भाकपा माले में शहर में रैली निकाली. विधायक अरूप चटर्जी व पूर्व विधायक विनोद सिंह ने कहा कि वर्तमान में मजदूरों का अधिकार छीनने का प्रयास हो रहा है.

By PRADEEP KUMAR | May 2, 2025 10:49 PM

आयोजन. मजदूर दिवस पर जिलेभर में जगह-जगह कार्यक्रम, बोले वक्ता

जिले में गुरुवार को मजदूर दिवस मनाया गया. इसको लेकर जगह-जगह कई कार्यक्रम हुए. भाकपा माले गिरिडीह मुफ्फसिल व टाउन ने सबसे पहले झंडोत्तोलन किया. शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित कर सभी शहीद हुए मजदूरों को याद किया गया. इस दौरान मजदूर विरोधी श्रम कोड कानूनों को रद्द करो, सरकारी संस्थानों का निजीकरण करना बंद करो, महंगाई, बेरोजगारी पर रोक लगाओ, ठेकेदारी की नीतियों के खिलाफ संघर्ष तेज करो, संघ भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ मजदूर वर्ग की एकता मजबूत करो आदि नारा बुलंद किया गया. विधायक अरुप चटर्जी और पूर्व विधायक विनोद सिंह ने कहा कि आज हम अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मना रहे हैं. मौजूदा केंद्र सरकार मजदूरों के पक्ष में बने 44 श्रम कानूनों को खत्म करके चार श्रम संहिता को लागू करने पर आमदा है. उनके अधिकारों को छीना जा रहा है. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेंगे.

मजदूरों से लिया जा रहा 12 घंटे काम

पूर्व विधायक राजकुमार यादव और जिला सचिव अशोक पासवान ने कहा कि वर्ष 1886 में शिकागो शहर में काम के घंटे को कम करने की लड़ाई में हजारों मजदूरों ने शहादत दी, जिसे लेकर अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के रूप में मान्यता दी गयी. आज निजीकरण के दौर में मजदूरों से 12 घंटे काम लिया जा रहा है. जल्द बड़ा निर्णय लेकर पूंजीपतियों को उसके कार्य को बतायेंगे. पार्टी के पोलित ब्यूरो के सदस्य हलदर महतो और किसान नेता पूरण महतो ने कहा कि कारखाने में मजदूर शोषण, दमन, असमानता, गैर बराबरी के शिकार हो रहे हैं. न्यूनतम मजदूरी नहीं मिल रही है. इसके खिलाफ मजदूर वर्ग के अंदर राजनीतिक चेतना विकसित करके गोलबंद करना होगा. 20 मई को देशव्यापी आम हड़ताल ऐतिहासिक बनाने पर जोर लगाना होगा.

ये थे उपस्थित : कार्यक्रम में शुभेंदु सेन, नीरज कुमार, पूरण महतो, राजेश सिन्हा, दीपक गोस्वामी, कन्हाई पांडेय, प्रीति भास्कर, निशांत भास्कर, अखिलेश राज, अजीत राय, हूबलाल राय, किशोर राय, मधुसूदन कोल, गुलाब कोल, रामलाल मुर्मू, मेहताब अली मिर्जा, सलामत अंसारी, सुनील ठाकुर, नवीन पांडेय, एकराम अंसारी, चुन्नू तबारक, विजय सिंह आदि मौजूद थे.

झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने किया संगोष्ठी का आयोजन

झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने मजदूर दिवस पर महासंघ भवन में संगोष्ठी का आयोजन किया. अध्यक्षता अमर किशोर सिन्हा ने की. प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार सिंह नयन व संरक्षक रूपलाल महतो समेत सभी संघों व प्रखंडों से कर्मचारी प्रतिनिधियों ने भाग लिया. श्री नयन ने कहा कि मई दिवस मजदूरों की एकता का प्रतीक है. कहा कि व्यावसायिक रूप में आज परिस्थिति विपरीत हो गयी है, क्योंकि इसका पालन नहीं किया जा रहा है. रूपलाल महतो ने कहा कि मजदूर दिवस के प्रति सभी के दिलों में उत्साह होना चाहिए, क्योंकि यही एक ऐसा त्योहार है जो पूरी दुनिया के मजदूरों को जोड़ता है. संगोष्ठी को मुक्तेश्वर प्रसाद, लखन पंडित, विनय सिन्हा, मुरारी राम, प्रदीप गोस्वामी, राजकिशोर साहू, नरेश वर्मा, बबन सिंह, मुकेश यादव, भरत मांझी, बबलू चौधरी, साजिद अंसारी, राजेश कुमार, वशिष्ठ सिंह आदि ने भी संबोधित किया. अंत में पहलगाम में मृत लोगों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है