Giridih News :उत्क्रमित उच्च विद्यालय नावाडीह में चोरी, गैस टंकी, मोटर व सात क्विंटल चावल की चोरी
सरिया थाना क्षेत्र के नावाडीह स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में बुधवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोर लगभग सात क्विंटल चावल, दो गैस सिलिंडर व एक जेट पंप चोरी कर ले गये. चोरी हुए Giridih News: सामानों की अनुमानित कीमत लगभग 30 हजार बतायी जा रही है.
सरिया थाना क्षेत्र के नावाडीह स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में बीते रात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस बाबत प्रधानाध्यापक रमेश प्रसाद वर्मा व सहायक शिक्षक महादेव पासवान ने बताया कि बीते दो सितंबर को स्कूल में अध्यापन कार्य के पश्चात हमलोग सभी विद्यालय से घर चले गए. चूंकि 3 सितंबर 2025 से 5 सितम्बर तक सरकारी अवकाश है. इसी बीच गुरुवार 4 सितंबर की देर शाम लगभग 6 बजे कुछ बच्चे जो बगल मैदान में खेल रहे थे. उन्होंने विद्यालय का किचन रुम को खुला देखकर आसपास के लोगों को व शिक्षकों को जानकारी दी.
सूचना पाकर पहुंचे शिक्षक व ग्रामीण
सूचना पाकर शिक्षक व ग्रामीण पहुंचे तो देखे कि रसोईघर व भंडार घर का ताला टूटा हुआ है. जांच करने पर पता चला कि लगभग 7 क्विंटल अर्थात 14 बोरा चावल, दो गैस सिलिंडर व एक जेट पंप मोटर गायब मिली. चोरी गये समानों की अनुमानित कीमत लगभग 30 हजार बताई जा रही है. संभावना जताई जा रही है. संभवतः बीते रात ही अज्ञात चोरों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. मामले की सूचना सरिया थाना को दी गयी. सूचना पाकर सरिया थाना के एएसआई श्रवण सिंह सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. प्रधानाध्यापक ने बताया कि बीते दो माह पूर्व 7 जुलाई को भी ताला तोड़कर दो गैस सिलिंडर की चोरी की घटना हुई थी जिसकी लिखित सूचना सरिया थाना को दी गयी थी, पर उस मामले का अभी तक उद्भेदन भी नहीं हो पाया कि दूसरी घटना हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
