Giridih News :गिरिडीह कॉलेज में होगा यूथ पार्लियामेंट 2026 का आयोजन

Giridih News :युवाओं में नेतृत्व कौशल, संवाद क्षमता व लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत आधार देने के उद्देश्य से यूथ पार्लियामेंट 2026 का आयोजन गिरिडीह में होगा. कार्यक्रम के लिए गिरिडीह कॉलेज को नोडल केंद्र के रूप में चयनित किया गया है.

By PRADEEP KUMAR | November 3, 2025 11:44 PM

बताया गया कि कार्यक्रम का आयोजन दिसंबर के प्रथम सप्ताह में होने की संभावना है. कॉलेज प्रशासन के अनुसार 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के युवा इसमें भाग ले सकेंगे. यूथ पार्लियामेंट का मुख्य उद्देश्य युवाओं को संसद की कार्यप्रणाली, नीतिगत बहस, विधायी प्रक्रियाओं तथा जनहित के मुद्दों पर तर्कपूर्ण अभिव्यक्ति की समझ प्रदान करना है. इससे युवाओं में विश्लेषणात्मक सोच, नेतृत्व और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित होगी.

10 नवंबर तक करवा सकते हैं पंजीकरण

पंजीकरण प्रक्रिया संबंधी जानकारी देते हुए कॉलेज प्रशासन ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी माय भारत पोर्टल के माध्यम से 10 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कार्यक्रम की विस्तृत तिथियां और संचालन संबंधी दिशानिर्देश शीघ्र ही जारी किये जायेंगे. गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने कहा कि यह आयोजन जिले के युवाओं के लिए एक विशेष अवसर है. इससे छात्र-छात्राओं को लोकतांत्रिक प्रणाली को नजदीक से समझने और राष्ट्रीय मुद्दों पर प्रभावी ढंग से अपने विचार रखने का अवसर मिलेगा. वहीं एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो डीके वर्मा और प्रो श्वेता कुमारी ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए किसी प्रकार की शैक्षणिक या संस्थागत बाध्यता नहीं है. केवल आयु सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित है. उन्होंने सभी युवाओं से समय पर पंजीकरण करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है