Giridih News :प्रसव के बाद महिला ने सूरत में तोड़ा दम
Giridih News :बेंगाबाद प्रखंड की ओझाडीह पंचायत के डोंगों गांव निवासी अशरफ अंसारी की पत्नी रजिया बीबी (35) ने मंगलवार को सूरत के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया.
बताया जाता है कि डोगो निवासी होरिल मियां के छोटे पुत्र अशरफ अंसारी अपनी पत्नी व बच्चों के साथ सूरत में मजदूरी करता था. उसे दो संतान थीं. उसकी पत्नी तीसरी संतान को जन्म देने वाली थी. प्रसव पीड़ा के बाद उसके पति ने उसे सूरत के एक अस्पताल में भर्ती कराया. मेजर ऑपरेशन के बाद एक बच्चे का जन्म हुआ, पर रजिया की स्थिति बिगड़ गयी और अस्पताल में ही उसने दम तोड़ दिया. अशरफ ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी.
साथियों ने शव भेजने में की मदद
इधर, सूरत के साथी मजदूर भी अस्पताल पहुंचे और शव को गांव भेजने में मदद की. शव को लेकर वे सूरत से अपने घर डोंगो के लिए निकल गये हैं. गुरुवार को शव गांव आने की संभावना है. इधर, रजिया की मौत से उसके परिजनों व ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
