Giridih News :जटाडीह में निर्माणाधीन पीएम आवास की दीवार को किया ध्वस्त
Giridih News: बिरनी प्रखंड की बरहमसिया पंचायत जटाडीह में एक महिला के निर्माणाधीन पीएम आवास की दीवार बुधवार की रात ध्वस्त कर दी. इस संबंध में महिला ने बिरनी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
बिरनी प्रखंड की बरहमसिया पंचायत जटाडीह में चरका महतो की पत्नी बसंती देवी के बन रहे पीएम आवास की दीवार को अज्ञात लोगों ने ध्वस्त कर दिया. इतना ही नहीं असामजिका तत्वों ने पिलर का छड़ काट दिया. बसंती ने कहा कि 10 दिन पूर्व में भी उसकी दीवार को ध्वस्त कर दिया गया था. इसको लेकर बिरनी थाना में आवेदन भी दिया, लेकिन कार्रवाई नहीं होने के कारण पुनः बीते बुधवार रात्रि को फिर से अज्ञात लोग दीवार ध्वस्त करते हुए पिलर में लगे छड़ को काटकर ले गये.
जमीन विवाद में घटना की आशंका
कहा कि जब से पीएम आवास बनाने का काम शुरू हुआ है, तब से जमीन को लेकर विवाद होने लगा है. जिस जमीन पर आवास बन रहा है, उसके पीछे हमारे गोतिया की जमीन है. गोतिया चार फीट का रास्ता मांग रहा है. आशंका जतायी कि गोतिया ने साजिश के तहत दीवार तोड़ दी. थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने कहा कि आवेदन के आधार पर जांच का निर्देश पुलिस पदाधिकारी को दिया गया है. रिपोर्ट मिलते ही कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
