Giridih News :भजनों के साथ दो दिवसीय भादो महोत्सव का समापन
Giridih News :शहर के कुटिया मंदिर में चल रहे राणी सती दादी मां के दो दिवसीय भादो महोत्सव का समापन शनिवार को हो गया. सुबह पांच बजे से मंगल आरती और 5.30 बजे पूजा की गयी. इस दौरान सुरभि दधिचि के भजन से माहौल भक्तिमय हो गया. लोग भजनों पर थिरकते नजर आये.
सुबह मंगल आरती और पूजा अर्चना के साथ हुई दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरूआत
गिरिडीह. शहर के कुटिया मंदिर में चल रहे राणी सती दादी मां के दो दिवसीय भादो महोत्सव का समापन शनिवार को हो गया. सुबह पांच बजे से मंगल आरती और 5.30 बजे पूजा की गयी. इस दौरान सुरभि दधिचि के भजन से माहौल भक्तिमय हो गया. लोग भजनों पर थिरकते नजर आए. सुरभि ने दुख के अंधेरे में उजाला दादी के नाम का, विपदा में सहारा बस एक नारायणी के नाम का, मिला ये जीवन जिसकी कृपा से, उसका सुमिरन ना किया तो ये जीवन किस काम का, हमें मौका मिला है दादी मां को अपने कर्मों से रिझाने का,चलो दादी भक्तों गिरिडीहधाम…समेत अन्य भजन प्रस्तुत किया. इससे पहले शुक्रवार को दादी मां को महिलाओं ने मेंहदी लगायी थी. शुक्रवार की रात ज्योत और दादी जी का शृंगार कर उन्हें सवामणि का भोग लगाया गया. कार्यक्रम में जीवन राम अग्रवाल, राकेश मोदी, रोहित जालान, बादामी झुनझुनवाला, मुकेश जालान, मिट्ठू खंडेलवाल, सतीश केडिया, पप्पू झुनझुनवाला, मोनू जालान, मोहन जालान, अमित बाछुका, अरुण जालान, सोनू पोद्दार, मोहन जालान, पंकज जालान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
