Giridih News :बेंगाबाद से बाइक चुराकर भागा चोर
Giridih News :बेंगाबाद बाजार से सोमवार की दोपहर एक दुकान के सामने खड़ी बाइक की चोरी हो गयी. बेंगाबाद चौक में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोर को बाइक पैदल लेकर जाते देखा गया. बीच चौक से चोरी से लोग अंचभित रह गये.
बेंगाबाद बाजार से सोमवार की दोपहर एक दुकान के सामने खड़ी बाइक की चोरी हो गयी. बेंगाबाद चौक में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोर को बाइक पैदल लेकर जाते देखा गया. बीच चौक से चोरी से लोग अंचभित रह गये. जानकारी मिलने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज को सार्वजनिक करते हुए आसपास के लोगों को पहचान करने का अनुरोध किया है. पुलिस अपने स्तर से भी छानबीन कर रही है. मानसिंहडीह निवासी मनीष कुमार सिंह अपनी स्पलेंडर बाइक संख्या जेएच 11एपी 1763 से बेंगाबाद चौक स्थित सिन्हा मिष्ठान भंडार पहुंचे. दुकान के बाहर बाइक खडी कर वह अंदर गये. कुछ देर बाद बाहर निकले, तो बाइक गायब मिली. आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन बाइक का पता नहीं चला. इसके बाद बेंगाबाद पुलिस को जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस बेंगाबाद चौक पहुंची और दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गयी. सीसीटीवी फुटेज में एक युवक बाइक लेकर पैदल बेंगाबाद चौक पार कर थाना की ओर बढ़ते देखा गया. चोरी कर बाइक को लेकर जा रहे युवक के चेहरे पर कोई भय नहीं दिख रहा है. ऐसा लग रहा है कि जैसे वह अपनी बाइक को लेकर पैदल मिस्त्री के पास जा रहा हो. पुलिस ने उक्त फुटेज को सोशल मीडिया में वायरल करते हुए लोगों से पहचान करने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
