Giridih News :परोपकार का भाव समाज में सकारात्मक बदलाव लाता है: डॉ मिश्र
Giridih News :आदर्श कॉलेज राजधनवार के एनएसएस इकाई द्वारा बरजो में चलाये जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्यों ने गांव के बच्चों के बीच कलम, टॉफी और जरूरतमंदों के बीच बाजार से संग्रहित कपड़े व पठन पाठ सामग्री का वितरण किया.
संगृहीत कपड़ों व पठन सामग्री का जरूरतमंदों के बीच किया वितरण
प्राचार्य प्रो बिमल कुमार मिश्र ने कहा कि आदर्श कॉलेज के विद्यार्थी मानव सेवा और उनकी मदद के लिए आगे बढ़ रहे हैं. यह एक परोपकारी कार्य है और परोपकारिता समाज में सकारात्मक बदलाव लाता है. एनएसएस पदाधिकारी डॉ रोशन कुमार ने कहा कि सामुदायिक सेवा के तहत हाशिये पर खड़े लोगों की सहायता के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्य हमेशा तत्पर रहते हैं. बच्चों के बीच टॉफी, पठन पाठ सामग्री और कपड़े वितरण करने के बाद एनएसएस सदस्यों ने बरजो के दलित बच्चों को विद्यालय जाने और पढ़ने के लिए प्रेरित किया. उनके अभिभावकों से आग्रह कर उन्हें विद्यालय भेजने को कहा. शिविर में सहायक प्राध्यापक विवेक कुमार राय, सिमरन, पूनम, मधु, बबली, रौनक मिश्रा, शिवशंकर मिश्रा, दिलीप कुमार, कृति, मुस्कान, ब्यूटी, फ्रूटी, खुश्बू, सीमा, श्रुति, सुप्रिया, मनीषा, राहुल, प्रदीप, सुनील आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
