Giridih News :जाम के कारण थमी गिरिडीह शहर की रफ्तार
Giridih News :गिरिडीह शहरी क्षेत्र अतिक्रमणकारियों की चपेट में है. गिरिडीह शहर की सभी सड़कों के किनारे अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. अतिक्रमण के कारण जाम से लोग परेशान हैं. सोमवार को सभी सड़कों पर काफी देर तक जाम लगी रही. हालात यह है कि जाम के कारण गिरिडीह शहर की रफ्तार थम गयी है.
कौन देखेगा. सड़कों के किनारे है अतिक्रमण, परेशान रहते हैं वाहन चालक व राहगीर
शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या जिला प्रशासन के लिए है चुनौती
गिरिडीह शहरी क्षेत्र अतिक्रमणकारियों की चपेट में है. गिरिडीह शहर की सभी सड़कों के किनारे अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. अतिक्रमण के कारण जाम से लोग परेशान हैं. सोमवार को सभी सड़कों पर काफी देर तक जाम लगी रही. हालात यह है कि गिरिडीह रेंगता हुआ शहर बन गया है. शहरवासियों को अतिक्रमण की समस्या से मुक्ति दिलाना जिला प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है. अहम बात यह है कि नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री सुदिव्य कुमार गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं. लेकिन, अतिक्रमण की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. इससे जनता में नाराजगी है. शहरवासियों इस समस्या का समाधान करने की मांग बार-बार कर रहे हैं, लेकिन स्थायी रूप से इसका समाधान नहीं हो पाया है. आये दिन शहरी क्षेत्र में जाम लगती है. लोग परेशान होते हैं. शहर की कोई भी ऐसी सड़कें नहीं है, जहां अतिक्रमण की समस्या नहीं है. इस समस्या के कारण शहर की सूरत बिगड़ गयी है. शहरी क्षेत्र के बड़ा चौक, मुस्लिम बाजार, गद्दी मोहल्ला, कचहरी रोड, बस स्टैंड रोड, अलकापुरी चौक, पचंबा, स्टेशन रोड, मकतपुर रोड, बरगंडा रोड, बक्शीडीह रोड समेत अन्य सड़कों पर लगातार जाम लगती है.सड़कों के किनारे लगतीं हैं दुकानें
शहरी क्षेत्र के मुख्य सड़कों के किनारे दुकानें सब्जी, फल, फास्ट फूड, फूल आदि दुकान शामिल है. कचहरी रोड में ठेला पर सब्जी व फल बेचने वाले दुकानदार सड़क के कुछ हिस्से पर ही दुकान सजा देते हैं. यहां पर इन सामग्रियों को खरीदने के लिए बाइक से लोग पहुंचते हैं और बेतरतीब तरीके से बाइक लगाकर खरीदारी करते हैं. इसके कारण जाम लग जाती है. दूसरी ओर बड़ा चौक पर सड़क पर ही इन चीजों की दुकान लगायी जाती है. फलत: सड़क संकरी हो जाती है. बड़ी बात यह है कि कुछ ट्रक इसी के बीच से होकर गांधी चौक होते हुए बाभनटोली के रास्ते टुंडी रोड पर निकलते हैं. इस वजह से बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. कई दुकानदार अपने दुकान के आगे सामग्रियों को पसार देते हैं.टोटो चालकों की मनमनी भी चरम पर
शहरी क्षेत्र में टोटो चालकों की मनमनी भी चरम पर है. टोटो चालक काफी मनमानी करते हैं. टोटो चालक जहां-तहां अपने वाहन को खड़ा कर देते हैं. चलते-चलते अचानक टोटो को मोड़ दिया जाता है. स्थानीय लोगों द्वारा कुछ बोलने पर तू-तू-मैं-मैं की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. जाम के कारण पैदल चलने वाले लोगों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. स्कूल और कॉलेज से छुट्टी के दौरान विद्यार्थी को कठिनाई होती है. लेकिन, उनकी समस्याओं को देखने वाला कोई नहीं है.
पार्किंग स्थल पर लगाया जाता है ठेला
नगर निगम द्वारा कचहरी रोड में पार्किंग स्थल बनाया गया है. लेकिन यहां पर फास्ट फूड वालों का कब्जा है. यहां पर शाम के वक्त काफी भीड़ रहती है. लोग सड़क पर ही बाइक लगा देते हैं. यदि कोई चारपहिया वाहन से बाजार करने के लिए निकलता हैं तो उन्हें अपना वाहन को खड़ा करने के लिए काफी सोचना पड़ता है.अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर होती है खानापूर्ति
अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम महज खानापूर्ति हो रही है. पिछले दिनों बड़ा चौक पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था. तीन-चार दिनों तक सब कुछ बेहतर रहा. इसके बाद पुन: बड़ा चौक पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो गया है. इसी तरह कभी-कभार नगर निगम की टीम और नगर थाना पुलिस द्वारा ठेला वालों को सड़क के पीछे जाकर दुकान लगाने का निर्देश दिया जाता है, लेकिन चंद घंटों के बाद यह निर्देश कोरा साबित हो जाता है.शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक सिस्टम को दुरूस्त करने की जरूरत
शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक सिस्टम लचर है. सभी चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात नहीं रहने के कारण ऑटो और टोटो चालक मनमाने तरीके से वाहनों को चलाते हैं. एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में जाम लगती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त करने की जरूरत है. जिन सड़कों पर अतिक्रमण व जाम की समस्या है, वहां पर पुलिस बलों को तैनात करने से आवागमन व्यवस्था सुचारू होगी और जनता को राहत मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
