Giridih News :जरीडीह में कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा शुरू

Giridih News :जमुआ के जरीडीह व देवरी के धनुकडीह में कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत शुक्रवार को हुई. इससे गांवों को माहौल भक्तिमय हो गया है.

By PRADEEP KUMAR | May 2, 2025 11:30 PM

जरीडीह गांव में नव निर्मित श्रीराधाकृष्ण मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सह श्रीमद्भागवत ज्ञानव्यापी यज्ञ को लेकर शुक्रवार को कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें 801 महिलाएं व कन्याएं शामिल हुईं. आचार्य बालमुकुंद शास्त्री द्वारा मंदिर परिसर से यात्रा को रवाना किया. यज्ञ समिकि के अध्यक्ष पूर्व मुखिया रमेश कुशवाहा ने कहा कि राधाकृष्ण मंदिर से छह किमीदूर भानोडीह-जरीडीह सीमा पर उत्तरवाहनी नदी से कलश भरा गया. 10 दिनों तक चलनेवाले इस यज्ञ में कथा जबलपुर की कथावाचकी प्राची देवी, आचार्य बालमुकुंद पांडेय व वाराणसी के आचार्य श्रीकांत शरण पांडेय बांचेंगे. यात्रा पीतांबर पांडेय, अशोक कुशवाहा, महादेव महतो, मिथिलेश वर्मा, भूदेव वर्मा, सरजू तुरी, रविंद्र कुमार, विजय भारती, वीरेंद्र वर्मा, राजकुमार वर्मा, तुलसी वर्मा, महेंद्र तुरी, टूपलाल तुरी, ईश्वर तुरी, सविता देवी, सुनीता देवी, सरिता देवी, प्रिया देवी, नरेश यादव, भूषण यादव, संतोष शर्मा, राजेश पंडित सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत ज्ञानयज्ञ कथा की शुरुआत

देवरी प्रखंड के धनुकडीह में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ कथा का शुभारंभ कलश यात्रा निकालकर किया गया. यज्ञाचार्य विजय पांडेय के नेतृत्व में 101 महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के बाद रायडीह, धनुकडीह, टोलाटांड़ आदि गांवों का भ्रमण कर चामुबांध नदी में विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलशों में जल उठाया. इसके बाद पुनः यज्ञमंडप पहुंचकर परायण पाठ प्रारंभ किया गया. कलश यात्रा में बद्री राय, उमेश राय, सुनीता देवी, जिला परिषद सदस्य बिमल कुमार सिंह, गादीदिघी पंचायत की मुखिया रेखा देवी, मुकेश राय, सदानंद राय, शंकर राय, दशरथ राय, काशी राय, प्रकाश राय, भोला राय, ब्रह्मदेव राय, गजेंद्र राय, अजय राय, नागेश्वर पांडेय, अशोक पांडेय, अवधकिशोर राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है