Giridih News :मुंडरो पंचायत सचिवालय जाने वाली सड़क बदहाल, राहगीर परेशान

Giridih News :बगोदर प्रखंड के कई ग्रामीण सड़कों की स्थिति दयनीय हो गयी है. एक दशक पूर्व से बनी सड़कों की स्थिति चलने लायक तक नहीं रह गयी. सड़कों पर बने गड्ढे से लगातार दुर्घटनायें हो रही हैं.

By PRADEEP KUMAR | November 3, 2025 11:56 PM

मुंडरो वाया डीएवी स्कूल होते हुए पंचायत सचिवालय जाने वाली सड़क की भी यही स्थिति है. करीब एक किमी सड़क खराब है. इस सड़क पर कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है. मुंडरो वाया अटका रोड से होकर यह गुजरी इस सड़क से प्रतिदिन बाइक, कार, साइकिल का आनाजाना होता है. इस सड़क से भूनियाटांड़, बाराटोला, हेठटोला, पहाड़ी मंदिर से सटे टोला के लोग आवागमन करते हैं. इसी सड़क से पंचायत सचिवालय भी लोग जाते हैं. शिक्षक सुरेंद्र महतो ने कहा कि सड़क की मरम्मत होने से आवागमन में सुविधा हाेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है