जमुआ रेलवेब्रिज के उपर बनी सड़क जर्जर, हादसे की आशंका

जमुआ प्रतापपुर मुख्य मार्ग पर रेलवे ब्रिज के उपर बनी सड़क काफी जर्जर है. इसमें कई गड्ढे हो गये हैं, इससे आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं.

By MAYANK TIWARI | September 17, 2025 12:34 AM

जमुआ प्रतापपुर मुख्य मार्ग पर रेलवे ब्रिज के उपर बनी सड़क काफी जर्जर है. इसमें कई गड्ढे हो गये हैं, इससे आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. इसे लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है. एक साल से सड़क की हालत बिगड़ने के कारण लोगों का आक्रोश रेल प्रबंधन के विरुद्ध पनपने लगा है. इस बाबत राहगीर मो तस्लीम, महावीर तुरी, सुमन कुमार, प्रदीप कुमार, धनेश्वर तुरी, बोरो पंडित, मो इरफान ने बताया कि बच्चों के स्कूल जाने से लेकर मरीजों को अस्पताल ले जाने तक के लिए रोजाना हजारों लोग इस जर्जर सड़क से आवागमन करते हैं. ब्रिज पर पानी का जमवाड़ा रहने, जर्जर हालत रहने से इससे आवाजाही मुश्किल हो गयी है. सड़क की खराब हालत के कारण हर दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, इसमें कई बाइक सवार और राहगीर घायल हो चुके हैं. हमलोग रेल प्रबंधन से इसकी शिकायत भी कर चुके हैं,मगर आज तक इस लिंक सड़क की मरम्मत कराने की दिशा में पहल नहीं की गयी है .

क्या कहते हैं स्टेशन मास्टर

जमुआ

रेलवे के स्टेशन मास्टर

अंकित कुमार ने कहा कि हर दो वर्ष पर उक्त सड़क का जीर्णोद्धार रेल प्रबंधन करता रहता है. हाल के दिन भी विभाग की एक टीम सड़क की स्थिति से अवगत हो चुकी है. मैं भी अपने स्तर से धनबाद रेल प्रमंडल को सूचना दे चुका हूं. कहा कि पिछले दिनों इस लिंक रोड पर प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत झारखंड सरकार द्वारा कार्य कराया गया है. इसके बाद भी इसके जर्जर हो जाना जांच का विषय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है