Giridih News :बालू घाटों की निलामी की कवायद शुरू
Giridih News :बालू घाटों की निलामी को लेकर प्रशासनिक कवायद शुरू हो गयी है. जमुआ अंचल कार्यालय में तैनात कई कर्मियों ने गुरुवार को झारखंडधाम क्षेत्र के इरगा नदी व पोतिया नदी के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया.
बालू घाटों की निलामी को लेकर प्रशासनिक कवायद शुरू हो गयी है. जमुआ अंचल कार्यालय में तैनात कई कर्मियों ने गुरुवार को झारखंडधाम क्षेत्र के इरगा नदी व पोतिया नदी के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण दल में जमुआ के अंचल उप निरीक्षक प्रशांत कुमार चांद, राजस्व कर्मचारी अमरजीत साहू व संजय साहु शामिल थे. उक्त लोगों ने बताया कि उपायुक्त के आदेश पर नदी घाटों का स्थल देखकर स्थिति का जानकारी ले रहे हैं. इसमें झारखंडधाम घाट, मुरखारी घाट और धुरगड़गी घाट का निरीक्षण किया गया. खनन विभाग के निर्देश पर बालू घाटों की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया जा रहा है. रिपोर्ट खनन विभाग को सौंपी जाएगी. इसके बाद घाटों की निलामी प्रक्रिया आरंभ की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
