Giridih News :झाड़ियों से ढका सर जेसी बोस संग्रहालय का परिसर

Giridih News :शहर के झंडा मैदान के निकट स्थित सर जेसी बोस संग्रहालय का परिसर झाड़ियों से घिर गया है. इसके कारण यहां सांप-बिच्छू आदि निकलते रहते हैं. यहां रहने वाले और राहगीरों को इसकी चपेट में आने की आशंका बनी रहती है.

By PRADEEP KUMAR | August 22, 2025 10:27 PM

शहर के झंडा मैदान के निकट स्थित सर जेसी बोस संग्रहालय का परिसर झाड़ियों से घिर गया है. इसके कारण यहां सांप-बिच्छू आदि निकलते रहते हैं. यहां रहने वाले और राहगीरों को इसकी चपेट में आने की आशंका बनी रहती है. मच्छरों का प्रकोप बढ़ा गया है. संग्रहायल के आसपास रहनेवाले समाजसेवी रमेश सिन्हा झूल्लू, मुन्ना पांडेय, पंकज सिन्हा, आनंद पांडेय, सावन कुमार, नीरज दाराद आदि ने साफ-सफाई कराने की मांग प्रशासन से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है