Giridih News :आरके महिला में नये प्राचार्य ने संभाला पदभार

Giridih News :श्री रामकृष्ण महिला महाविद्यालय गिरिडीह में नये प्राचार्य के रूप में डॉ कृष्णानंद शर्मा ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण किया. उन्होंने पूर्व प्राचार्य डॉ मधुश्री सेन सान्याल से पदभार लिया. पदभार ग्रहण के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में उनका स्वागत किया गया.

By PRADEEP KUMAR | November 3, 2025 11:53 PM

डॉ श्री शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय की गौरवशाली शैक्षणिक और सांस्कृतिक परंपरा को आगे बढ़ाना उनका कर्तव्य होगा. छात्राओं के समग्र विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति, सभ्यता, अनुशासन और व्यावहारिक दक्षता के क्षेत्र में निरंतर सुधार और विस्तार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बदलते समय में उच्च शिक्षा की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो गयी है और छात्राओं को आत्मनिर्भर तथा सशक्त बनाना संस्थान की प्राथमिकता होगी.

पूर्व प्राचार्य को दी गयी विदाई

पूर्व प्राचार्य डॉ मधुश्री सेन सान्याल को महाविद्यालय परिवार ने सम्मानपूर्वक विदायी दी गयी. वक्ताओं ने कहा कि उनके नेतृत्व काल में महाविद्यालय ने शैक्षणिक गतिविधियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रशासनिक व्यवस्था में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की. महाविद्यालय के सभी सदस्यों ने उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है