Giridih News :विधायक ने भाइयों की कलाई पर बांधा रक्षासूत्र

Giridih News :जलीय सूर्यमंदिर परिसर के लाडली धर्मशाला में दीदी सेवा फाउंडेशन के बैनर तले रक्षाबंधन उत्सव का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक डॉ मंजू कुमारी ने विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों युवकों की कलाई में रक्षासूत्र बांधा.

By PRADEEP KUMAR | August 9, 2025 11:42 PM

जलीय सूर्यमंदिर परिसर के लाडली धर्मशाला में दीदी सेवा फाउंडेशन के बैनर तले रक्षाबंधन उत्सव का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक डॉ मंजू कुमारी ने विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों युवकों की कलाई में रक्षासूत्र बांधा. कहा कि वह पिछले तीन वर्षों से जमुआ और देवरी प्रखंड के भाइयों की कलाई में राखी बांध रही है. यह परंपरा आगे भी चलती ही रहेगी. संचालन भाजपा हीरोडीह मंडल अध्यक्ष सह मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने किया. कार्यक्रम में अशोक सिंह, बीरेंद्र तिवारी, गंगाधर प्रसाद, दशरथ वर्मा, कार्तिक मंडल, अजय तिवारी, रूपलाल दास, गोपाल कृष्ण पांडेय, रंजीत मंडल, अजीत द्विवेदी, सुभाष सिंह,अशोक शाह, विवेक आनंद, प्यारी राणा, अजय मंडल, आनंद शाह, पूजा कुमारी, पप्पू वर्मा, सुधीर वर्मा, मनोज शाह, रामानंद कुशवाहा, विजय गुप्ता, सुनील राय आदि मौजूद थे. वहीं, पूरे प्रखंड में त्योहार धूमधाम से मना. सुबह से मिठाइ दुकान पर भीड़ लगने लगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है