Giridih News :प्रखंड की लचर व्यवस्था पर विधायक ने जतायी नाराजगी
iridih News :विधायक डॉ मंजू कुमारी ने सोमवार को जनता दरबार में आमजनों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान पूर्व में हुए जनता दरबार में आये मामले का निष्पादन नहीं होने और बीडीओ द्वारा जैसे-तैसे जवाब देने पर नाराजगी जतायी. जनता दरबार में जमीन से संबंधित आवेदन आये. इनका निष्पादन बीडीओ सह सीओ अमलजी ने मामले को सूचीबद्ध कर ऑन द स्पॉट किया.
भाटडीह जेएसएफसी गोदाम को बंद कर प्रखंड परिसर से करें संचालित : विधायक
विधायक डॉ मंजू कुमारी ने सोमवार को जनता दरबार में आमजनों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान पूर्व में हुए जनता दरबार में आये मामले का निष्पादन नहीं होने और बीडीओ द्वारा जैसे-तैसे जवाब देने पर नाराजगी जतायी. जनता दरबार में जमीन से संबंधित आवेदन आये. इनका निष्पादन बीडीओ सह सीओ अमलजी ने मामले को सूचीबद्ध कर ऑन द स्पॉट किया. पिछले माह जमीन से संबंधित आधा दर्जन मामले आये थे. इसके निष्पादन में पूर्व के सीओ की लापरवाही सामने आयी. सीओ द्वारा लॉगिंग से आवेदन का निष्पादन नहीं करने पर कई मामले आज भी लटके हुए हैं. मलीडीह गांव के तालो महतो व श्याम सुंदर महतो, उखरसाल के नारायण साव व राजकिशोर राम, रेंबा की मालती देवी, चकमंजो के मनोज सिंह व चुंगलों के रोहित दास आदि ने कहा कि वह रसीद कटाने पिछले छह माह से अंचल का चक्कर लगा रहे हैं. दलाल करते हैं कि राशि देने पर ही काम होगा. भाजपा नेता साहेब महतो ने पिछले माह जनता दरबार में एक आवेदन देकर कहा गया था कि जेएसएफसी का गोदाम प्रखंड मुख्यालय से पांच किमी दूर भाटडीह में संचालित है, जो किसी भी नियम के तहत नहीं हैं. विधायक ने बीडीओ को भाटडीह का गोदाम निरस्त कर पूर्व से चल रहे गोदाम में राशन रखने और पूरी निष्पक्षता से डीलरों की दुकान तक डीएसडी के माध्यम से भेजने की बात कही. कहा कि यहां राजनीति नहीं कर विकास कार्यों को धरातल पर उतारने की दिशा में पहल करें.एमओ व भाटडीह के कार्डधारी में तू-तू, मैं-मैं
इस दौरान एमओ नित्यानंद चौधरी व भाटडीह के एक कार्डधारी में तू-तू, मैं-मैं हो गयी. इस दौरान काफी हंगामा हुआ. काफी मशक्कत के बाद मामला शांत हुआ. मौके भाजपा नेता राजेंद्र राय, परमेश्वर यादव, प्रदीप सिंह, सुधीर वर्मा, सुमन सिन्हा, अशोक सिंह, राजेंद्र मंडल, उमेश राय, रामानंद कुशवाहा, बसंती देवी, मो लियाकत अंसारी, चंचला देवी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
