Giridih News :मनरेगा सॉफ्ट में एमआइएस करने का मामला उजागर
Giridih News :देवरी प्रखंड कार्यालय में कार्यरत मनरेगा के कंप्यूटर सहायक ने मनमाने तरीके से कुल 885 दीदी बाड़ी योजनाओं को मनरेगा सॉफ्ट में एमआइएस करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले लेकर बीडीओ कार्यालय ने सभी कंप्यूटर सहायक (ऑपरेटर) को स्पष्टीकरण करते हुए कार्रवाई करने की बात कही है.
बीडीओ ने कंप्यूटर ऑपरेटरों को किया शो-कॉज
देवरी प्रखंड कार्यालय में कार्यरत मनरेगा के कंप्यूटर सहायक ने मनमाने तरीके से कुल 885 दीदी बाड़ी योजनाओं को मनरेगा सॉफ्ट में एमआइएस करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले लेकर बीडीओ कार्यालय ने सभी कंप्यूटर सहायक (ऑपरेटर) को स्पष्टीकरण करते हुए कार्रवाई करने की बात कही गई है. बीडीओ कार्यालय द्वारा जारी पत्रांक 882 एन, दिनांक 12 अगस्त 2025 में कहा गया है कि जारी किये गये निर्देश में एमआइएस अवलोकन के दौरान बिना किसी आदेश के मनरेगा योजना के तहत कुल 885 दीदी बाड़ी योजनाओं की प्रविष्टि कर दी गयी है. कर्मियों के द्वारा किये गये उक्त कृत्य व उनकी मनमानी और अधोहस्ताक्षरी के आदेशों की अवहेलना को दर्शाता है. उक्त आलोक में सभी कंप्यूटर ऑपरेटरों को 24 घंटे के अंदर सशरीर उपस्थित होकर जवाब देने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही अगले आदेश तक मनरेगा की नयी योजनाओं को सॉफ्ट में प्रविष्टि नहीं करने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि पिछले दिनों मनरेगा योजना के तहत मनमाने तरीके से देवरी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कुल 839 डोभा की स्वीकृति देकर ऑनगोइंग करने को लेकर तत्कालीन मनरेगा के दोनों बीपीओ पर देवरी के बीडीओ ने देवरी थाना में मुकदमा दर्ज करवाया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
