Giridih News :भीषण गर्मी में सूखने लगी जीवनदायिनी जमुनिया नदी

Giridih News :गर्मी के कारण बगोदर क्षेत्र में नदी-तालाबों की स्थिति खराब हो गयी. बगोदर की लाइफलाइन जमुनिया नदी खूखने से लोग परेशान हैं.

By PRADEEP KUMAR | May 16, 2025 9:53 PM

बता दें कि विष्णुगढ़ क्षेत्र की कोनार नदी का भी यही हाल है. नतीजा यह है कि जल स्रोत कम होता जा रहा है. हरिहरधाम मंदिर के पीछे जमुनिया नदी सूखने की कगार पर है. यहां नदी मैदान में बदल गयी है. इस नदी का उपयोग लोग नहाने-धोने व अन्य कार्यों के लिए करते थे. नदी में पानी नहीं रहने से वैवाहिक लग्न में हरिहरधाम आने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सबसे ज्यादा प्रभाव आसपास क्षेत्र के मवेशियों पर पड़ रहा है. मवेशी पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. इसके अलावा मंझलाडीह-अडवारा किनारे स्थित खेड़ो नदी भी सूखने की कगार पर हैं. कुछ जल स्रोत के पास गंदगी का अंबार लगे रहने से लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि एक समय बगोदर की जमुनिया नदी गर्मी के दिनों में भी नहीं सूखती था. इधर, पांच सालों से नदी का स्वरूप बदल गया है और नदी में पानी ना होना काफी खलता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है