Giridih News :सरिया बाजार में बढ़ी चहल-पहल, पहुंच रहे खरीदार

Giridih News :धनतेरस तथा दीपावली को लेकर सरिया बाजार की दुकानें सज गयीं हैं. स्वर्ण आभूषण, बर्तन, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक व लक्ष्मी गणेश की मूर्तियों की दुकानें सहित बाइक शोरूम को ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक ढंग से सजाया गया है.

By PRADEEP KUMAR | October 17, 2025 8:56 PM

सरिया बाजार में बढ़ी चहल-पहल, पहुंच रहे खरीदार

17. गिरिडीह. 114. धनतेरस को लेकर सजी सरिया की बाजार

सरिया. धनतेरस तथा दीपावली को लेकर सरिया बाजार की दुकानें सज गयीं हैं. स्वर्ण आभूषण, बर्तन, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक व लक्ष्मी गणेश की मूर्तियों की दुकानें सहित बाइक शोरूम को ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक ढंग से सजाया गया है. त्योहार को लेकर बाजार में काफी रौनक दिखरही है. ग्राहक पहुंचर हेहैं.दीपावली को लेकर मिट्टी से बने भगवान श्री गणेश लक्ष्मी की मूर्तियों की खूब बिक्री हो रही है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र से कपड़े, गहने, बर्तन समेत अन्य आवश्यक वस्तुओं को खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोग बाजार पहुंच रहे हैं. लोगों की मानें तो धनतेरस पर बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है. बर्तन की दुकानों पर लोग तांबा, पीतल, कांसा, स्टील के बर्तन व इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि खरीदते हैं. गृहिणी टुंपा देवी बताती हैं कि आज के समय में लोग इंडक्शन, मिक्सर, कुकर, मोबाइल, कूलर फ्रिज जैसी सामग्री की खरीदी अधिक करते हैं. घर के लोग आवश्यक रूप से झाड़ू की खरीदारी करते हैं. त्योहार के मौके पर कुछ नयी वस्तुओं की खरीदी करना सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. संभावित बिक्री को देखते हुए दुकानदारों ने सामानों को स्टॉक कर लिया गया है. इस वर्ष धान के फसलों की हुई अच्छी उपज को लेकर किसानों में हर्ष का माहौल है. वह भी त्योहार में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. व्यापारियों को इस बार अच्छे व्यापार की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है