Giridih News :कबड्डी टूर्नामेंट में दिखा खिलाड़ियों का उत्साह
Giridih News :सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे सीबीएसई क्लस्टर तीन के कबड्डी टूर्नामेंट के तीसरे दिन बुधवार को खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर दिखा. दर्शकों की भीड़ के बीच टीमों के प्रदर्शन पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही. तीसरे दिन भी टीमों का शानदार प्रदर्शन जारी रहा.
सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे सीबीएसई क्लस्टर तीन के कबड्डी टूर्नामेंट के तीसरे दिन बुधवार को खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर दिखा. दर्शकों की भीड़ के बीच टीमों के प्रदर्शन पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही. तीसरे दिन भी टीमों का शानदार प्रदर्शन जारी रहा. दर्शकों ने कई रोमांचक मुकाबले देखे, जिनमें खिलाड़ियों ने अपनी पूरी ताकत और कौशल का प्रदर्शन किया. खिलाड़ियों रेडिंग, टैकलिंग और डिफेंस का शानदार प्रदर्शन किया. लड़कों के अलावा लकड़ियों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. लड़कियों के प्रदर्शन पर स्कूल के प्रबंध निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने कहा यह एक स्वर्णिम पल है कि, जब लड़कियां घर के पारंपरिक कामकाजों से निकलकर लड़कों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर विभिन्न खेलकूद में प्रदर्शन कर रही हैं. आज हुए मुकाबले में अंडर 19 बालक वर्ग में एमजीएम ओपन और फाउंडेशन पब्लिक स्कूल ने जीत हासिल की. वहीं, अंडर 14 बालिका वर्ग के मुकाबले में ग्रिजली विद्यालय, ज्ञान निकेतन, डीवाई पाटिल स्कूल, रेडियंट इंटरनेशनल ने जीत दर्ज की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
