Giridih News :तिरंगा यात्रा में दिखा गिरिडीहवासियों का उत्साह
Giridih News स्वतंत्रता दिवस से पूर्व जिलेभर में लोग देशभक्ति के भाव में सराबोर हो गये हैं. बुधवार को जिले में जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इस दौरान मां भारती के गगनभेदी नारों से पूरा जिला गूंजता रहा. इसके अलावा जगह-जगह स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक व देशभक्ति कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया. इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस के आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं.
स्वतंत्रता दिवस से पूर्व जिलेभर में लोग देशभक्ति के भाव में सराबोर हो गये हैं. बुधवार को जिले में जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इस दौरान मां भारती के गगनभेदी नारों से पूरा जिला गूंजता रहा. इसके अलावा जगह-जगह स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक व देशभक्ति कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया. इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस के आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं.
भाजपा गिरिडीह मध्य भाग मंडल में निकाली गयी तिरंगा यात्रा
भाजपा गिरिडीह मध्य भाग मंडल ने बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इसका नेतृत्व मंडल अध्यक्ष खीरोधर दास ने किया. तिरंगा यात्रा बनियाडीह एवं आसपास के इलाकों में भ्रमण किया. साथ ही लोगों को राष्ट्रवाद का संदेश दिया. मौके पर कार्यक्रम प्रभारी सह जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह, गंगाधर दास, इनोद साव, धनंजय मंडल, मनोज जोशी, शंकर महतो, फागु दास, सरजू मंडल, राजू दास, गोपी कुमार, अखिलेश वर्मा, मनोज तुरी, चुनमुन राम, मृत्युंजय प्रसाद, मनोज कुमार, रमेश तुरी आदि भाजपाई मौजूद थे.यात्रा में शामिल लोगों पर बरसाये गये फूल
भाजपा कार्यकर्ताओं ने घोड़थंभा में तिरंगा यात्रा निकाली. नेतृत्व जिला उपाध्यक्ष उदय सिंह कर रहे थे. यात्रा में शामिल भाजपा कार्यकर्ता व आम लोग हाथों में तिरंगा थामे चल रहे थे. यात्रा की शुरुआत अरखांगो स्कूल से हुई. मुख्य बाजार, बस स्टैंड, मंदिर रोड होते हुए यात्रा ओपी चौक तक पहुंची. भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, वंदे मातरम और अमर रहे शहीदों का बलिदान जैसे गगनभेदी नारे लगाये. देशभक्ति गीतों से पूरा क्षेत्र गूंजता रहता. कई जगह स्थानीय लोगों ने फूल बरसाकर यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया. यात्रा में कृष्णा वर्मा, परमानंद यादव, लोकेश कुमार, कमलेश कुमार, विभूति राणा, प्रवीण पांडेय, महेंद्र चौधरी, अभिमन्यु शर्मा, प्रवीण कुमार, अरविंद सिंह, चंद्रशेखर यादव, किशोर बर्णवाल समेत अन्य शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
