Giridih News :17 लाख रुपये लूटकर भागने वाला चालक रांची से गिरफ्तार
Giridih News :पचंबा थाना क्षेत्र में एक थोक कपड़ा व्यापारी के साथ लूट की घटना के आरोपी ड्राइवर सुभाष लोहड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना 28 सितंबर की है.
आरोपी सुभाष लोहरी ने व्यापारी सुमित तोड़ी और उनके साथी परशुराम सिन्हा से करीब 17 लाख रुपये नगद और चेक के साथ बैग छीनकर फरार हो गया था. घटना 28 सितंबर 2025 की थी. सुमित तोड़ी अपने वाहन से ग्राहकों से बकाया राशि वसूल कर लौट रहे थे. पचंबा स्थित गद्दी मोहल्ला में जब वे एक दुकान से कलेक्शन कर बाहर निकले, तब ड्राइवर सुभाष लोहरी ने बैग छीनकर वाहन में रख लिया और गाड़ी लेकर फरार हो गया था. पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गयी. पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी अपने घर में मौजूद है. पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया और शनिवार को उसे जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार फरार होने के बाद सुभाष लोहरी वाहन मधुबन में खड़ा कर पारसनाथ रेलवे स्टेशन से भाग गया था. वाहन में रखा पैसा आरोपी ने जुआ और शराब में खर्च कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
