Giridih News :नदी पर नहीं बना पुल, अब सड़क भी टूटी, आवाजाही ठप

Giridih News :प्रखंड मुख्यालय से 12 किमी दूर अहिल्यापुर पंचायत की सड़कें बारिश के कारण काफी जर्जर हो गयीं हैं. अहिल्यापुर मुख्य बाजार में जगह-जगह जल जमाव से ग्रामीण परेशान हैं.

By PRADEEP KUMAR | August 10, 2025 11:15 PM

अहिल्यापुर पंचायत की सड़कें हो गयीं जर्जर, माथातरी नदी पर पुल का अभाव प्रखंड मुख्यालय से 12 किमी दूर अहिल्यापुर पंचायत की सड़कें बारिश के कारण काफी जर्जर हो गयीं हैं. अहिल्यापुर मुख्य बाजार में जगह-जगह जल जमाव से ग्रामीण परेशान हैं. वहीं, अहिल्यापुर से धरधरवा जाने के रास्ते नदी में पुल का अभाव होने और सड़क टूट जाने से आवाजाही ठप हो गयी है. ग्रामीण मुख्य सड़क पर जल जमाव से निदान, धरधरवा अहिल्यापुर के बीच माथातरी नदी पर पुल निर्माण व सड़क मरम्मत की मांग कर रहे हैं. बता दें कि अहिल्यापुर व धरधरवा के बीच माथातरी नदी पर पुल नहीं रहने से बरसात में धरधरवा समेत कई गांव टापू बन जाते हैं. हाल में ही उक्त रास्ते में निर्मित पुलिया के टूट जाने से आवाजाही भी ठप हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है