Giridih News :सीआरपीएफ जवान का शव पहुंचा गांव, दी गयी सलामी
Giridih News :बगोदर के पास जीटी रोड पर मंगलवार की दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में मृत बेंगाबाद के चपुआडीह गांव के रहने वाले सीआरपीएफ के जवान कोलेश्वर रविदास (53) का शव बुधवार की दोपहर गांव पहुंची. घटना में उनकी पत्नी रेखा देवी घायल हो गयी थी.
चपुआडीह गांव पहुंचकर अधिकारियों ने परिजनों को दी सांत्वना
साला की बेटी की शादी में भाग लेकर लौट रहा था जवान
बताया जाता है कि कोलेश्वर मणिपुर के इंफाल में पदस्थापित थे. उसके एक पुत्र व एक पुत्री है. वह छुट्टी पर घर आये थे. उसके पुत्र की शादी 16 अप्रैल को संपन्न हुई थी. वह अपनी पत्नी रेखा के साथ बाइक से अपने ससुराल बरकट्ठा गये थे. वहां उनके साले की पुत्री का शादी थी. शादी के बाद वापस लौटने के दौरान बगोदर में दुर्घटना हो गयी. जवान का पार्थिव शरीर गांव में आने के बाद लोगों की भीड़ उमड़ी. लोगों ने नम आंखों से जवान को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद दाह संस्कार के लिए श्मशाम घाट ले जाया गया, जहां अधिकारियों व जवानों ने उन्हें सलामी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
