Giridih News :भंडारीडीह के पास मिला एक व्यक्ति का शव

Giridih News :नगर थाना क्षेत्र के भंडारीडीह के पास रविवार को एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की जानकारी नगर थाना की पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को सदर अस्पताल भेजा. मृतक की पहचान कारू नामक व्यक्ति के रूप में हुई.

By PRADEEP KUMAR | August 10, 2025 11:07 PM

नगर थाना क्षेत्र के भंडारीडीह के पास रविवार को एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की जानकारी नगर थाना की पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को सदर अस्पताल भेजा. मृतक की पहचान कारू नामक व्यक्ति के रूप में हुई. हालांकि पुलिस के अनुसार मृतक के परिजनों और निवास स्थान की जानकारी अभी तक नहीं मिल पायी है. बताया गया कि शव लावारिस हालत में भंडारीडीह के समीप पड़ा हुआ था. नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन ने बताया कि शव को 72 घंटे तक सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा जायेगा. इस अवधि में यदि मृतक के परिजन नहीं मिलते हैं, तो नियम के तहत अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा. कहा कि स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक भीख मांगता था, फिलहाल जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है