Giridih News :सांसद खेल महोत्सव के तहत बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापनभारत के युवाओं में खेल के प्रति नई चेतना जगा रहा है सांसद खेल महोत्सव : मुकेश जालान5. गिरिडीह. 113, 114. विजेता प्रतिभागी को पुरस्कृत करते अतिथि व प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागीगिरिडीह. सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत गिरिडीह में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ. फाइनल इंडोर स्टेडियम में खेला गया. मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, सुरेश मंडल, संयोजक मुकेश जालान, टूर्नामेंट प्रभारी नागेंद्र, मुकेश तथा आइटी सेल संयोजक शाहिल शर्मा थे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रेरणादायक संदेश भी साझा किया गया. उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव भारत के युवाओं में खेल और स्वास्थ्य के प्रति नयी चेतना जगा रहा है. खेल केवल शरीर को ही नहीं, बल्कि मन और आत्मा को भी सशक्त बनाते हैं. जब युवा मैदान में उतरते हैं, तब भारत आत्मविश्वास से भरा और विजयी बनता है. खिलाड़ियों व दर्शकों ने तालियों से इसका स्वागत किया.ये रहे विजेता : पुरुष सीनियर डबल्स वर्ग के फाइनल में रोशन कुमार व आदर्श पांडेय ने अभिषेक कुमार व अमन सलूजा को हराया. वहीं, बालक सीनियर सिंगल में अंकित कुमार विजेता और अंकित यादव उपविजेता रहे. पुरुष 40 प्लस आयु वर्ग के डबल में संजीव कुमार व विनय कुमार सिंह ने रोहित कुमार और सुनील बगेड़िया को हराया. बालिका 15 प्लस आयु वर्ग में राशि कुमारी विजेता और काश्वी कृष्णांग उपविजेता रहीं. अतिथियों ने सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र दिया. सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य युवाओं को फिटनेस और अनुशासन की राह पर प्रेरित करना है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया युवा इंडिया अभियान को धरातल पर उतारने का यह उत्कृष्ट उदाहरण है. संयोजक मुकेश जालान ने कहा कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक प्रखंड में प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रहीं हैं, ताकि ग्रामीण स्तर से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को पहचान मिल सके. आयोजन समिति ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव का अगला चरण में 14 नवंबर को एथलेटिक्स व वॉलीबॉल प्रतियोगिता होगी. प्रतियोगिता एचई हाइस्कूल ग्राउंड गिरिडीह में सुब नौ बजे से शुरू होगी.बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन

Giridih News :सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत गिरिडीह में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ. फाइनल इंडोर स्टेडियम में खेला गया. इस दौरान विजेताओं को अतिथियों ने सम्मानित भी किया.

By PRADEEP KUMAR | November 5, 2025 11:57 PM

मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, सुरेश मंडल, संयोजक मुकेश जालान, टूर्नामेंट प्रभारी नागेंद्र, मुकेश तथा आइटी सेल संयोजक शाहिल शर्मा थे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रेरणादायक संदेश भी साझा किया गया. उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव भारत के युवाओं में खेल और स्वास्थ्य के प्रति नयी चेतना जगा रहा है. खेल केवल शरीर को ही नहीं, बल्कि मन और आत्मा को भी सशक्त बनाते हैं. जब युवा मैदान में उतरते हैं, तब भारत आत्मविश्वास से भरा और विजयी बनता है. खिलाड़ियों व दर्शकों ने तालियों से इसका स्वागत किया.

ये रहे विजेता

पुरुष सीनियर डबल्स वर्ग के फाइनल में रोशन कुमार व आदर्श पांडेय ने अभिषेक कुमार व अमन सलूजा को हराया. वहीं, बालक सीनियर सिंगल में अंकित कुमार विजेता और अंकित यादव उपविजेता रहे. पुरुष 40 प्लस आयु वर्ग के डबल में संजीव कुमार व विनय कुमार सिंह ने रोहित कुमार और सुनील बगेड़िया को हराया. बालिका 15 प्लस आयु वर्ग में राशि कुमारी विजेता और काश्वी कृष्णांग उपविजेता रहीं. अतिथियों ने सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र दिया. सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य युवाओं को फिटनेस और अनुशासन की राह पर प्रेरित करना है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया युवा इंडिया अभियान को धरातल पर उतारने का यह उत्कृष्ट उदाहरण है. संयोजक मुकेश जालान ने कहा कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक प्रखंड में प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रहीं हैं, ताकि ग्रामीण स्तर से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को पहचान मिल सके. आयोजन समिति ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव का अगला चरण में 14 नवंबर को एथलेटिक्स व वॉलीबॉल प्रतियोगिता होगी. प्रतियोगिता एचई हाइस्कूल ग्राउंड गिरिडीह में सुब नौ बजे से शुरू होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है