Giridih News : गिरिडीह में प्रशासन गांव की ओर अभियान शुरू
Giridih News : डीसी ने बीडीओ-सीओ को कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन का दिया निर्देश
Giridih News : गिरिडीह. डीसी सह जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव ने बताया कि शुक्रवार से गुड गवर्नेंस वीक- प्रशासन गांव की ओर से अभियान की शुरुआत हुई, जो 25 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंडों में शिविर आयोजित किये जायेंगे. प्रशासन गांव की ओर अभियान का मुख्य उद्देश्य जन कल्याणकारी योजनाओं और सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना और उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करना, ग्रामीण क्षेत्रों में जन शिकायतों का प्रभावी समाधान करना, प्रशासन के करीब लाकर जमीनी स्तर पर पारदर्शिता व जवाबदेही सुनिश्चित करना तथा सुशासन को बढ़ावा देना है. डीसी ने बताया कि प्रखंड और पंचायत स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन कर आम जनता की शिकायतों एवं आवेदनों का ऑन-स्पॉट समाधान किया जाएगा. अभियान की दैनिक प्रगति की जानकारी संबंधित पोर्टल पर नियमित रूप से अपलोड की जाएगी. उन्होंने बताया कि पोर्टल पर अपलोड की जाने वाली जानकारी में मुख्य रूप से विशेष शिविरों में प्राप्त और निपटाई गई जन शिकायतों की संख्या, सीपीग्राम्स व राज्य पोर्टलों पर निपटाई गई शिकायतों का विवरण, ऑनलाइन सेवा वितरण के लिए जोड़ी गई सेवाओं की संख्या, निपटाए गए आवेदनों की संख्या, सुशासन प्रथाओं का संकलन, प्रचार-प्रसार और शिविरों के फोटोग्राफ, जन शिकायतों के समाधान से जुड़ी सफलता की कहानियां और आयोजित जागरूकता, प्रचार कार्यशालाओं का विवरण अपलोड किया जायेगा. डीसी ने सभी बीडीओ और सीओ को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
