घर में घुसकर चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

Giridih News :घर में प्रवेश होकर चोरी करने के मामले में देवरी पुलिस ने आरोपी नितेश कुमार राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया थाना गादिदिघी गांव में हुई चोरी के मामले में महिला बबीता देवी ने शिकायत की थी.

By PRADEEP KUMAR | August 24, 2025 11:37 PM

घर में प्रवेश होकर चोरी करने के मामले में देवरी पुलिस ने आरोपी नितेश कुमार राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया थाना गादिदिघी गांव में हुई चोरी के मामले में महिला बबीता देवी ने शिकायत की थी. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर गांव के ही नितेश को हिरासत में लिया गया था. आरोपी की निशानदेही पर चोरी का मोबाइल फोन, मंगलसूत्र में लगे सोने की लॉकेट बरामद किया गया. इसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया. मालूम रहे कि शनिवार की रात गादिदिघी गांव के रामदेव राम के घर में छत के सहारे घर के अंदर प्रवेश कर बबीता देवी के कमरे से सोने की लॉकेट, मोबाइल फोन की चोरी हो गयी थी. चोरी के क्रम में बबीता की नींद खुल गयी. उसे घर में चोरी होने का आभास हुआ, तो हल्ला करने लगी. इसके बाद आरोपी युवक छत से कूद कर भाग गया. इस मामले में बबीता ने नितेश के खिलाफ शिकायत की थी. महिला ने युवक की भी पहचान की. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया था. प्राथमिक जांच के बाद नितेश को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है