Giridih News : भलुआ में डकैती कांड का आठवां आरोपी गिरफ्तार

Giridih News : भलुआ में एक डकैती की घटना में लंबे समय से थी पुलिस को तलाश, असनबेनी जंगल से दबोचा

By MANOJ KUMAR | May 10, 2025 1:08 AM

Giridih News : गांडेय थाना क्षेत्र के भलुआ गांव में एक मई की रात हुई डकैती कांड में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए आठवें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान गांडेय थाना क्षेत्र के मर्गोडीह निवासी स्व. इतवारी मंडल के पुत्र मिथलेश मंडल के रूप में हुई है. पुलिस ने उसे गुप्त सूचना के आधार पर असनबेनी जंगल से गिरफ्तार किया. बताया गया कि एक मई की रात लगभग 11 अज्ञात अपराधियों ने मुन्ना मंडल और उमेश मंडल के घर में धावा बोलकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए गांडेय पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया था. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात मई को सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि चार आरोपी फरार चल रहे थे. इसी क्रम में मिथलेश मंडल की गिरफ्तारी की गई है.

15 लाख का इनामी रहा है मिथिलेश :

गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह ने बताया कि मिथलेश मंडल का आपराधिक इतिहास बेहद खतरनाक रहा है. वह वर्ष 2007 में नक्सली संगठन से जुड़ा था और जोनल कमांडर के रूप में सक्रिय था. उस पर पुलिस ने 15 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. वर्ष 2015 में दुमका पुलिस ने उसे एक नक्सली घटना में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि जनवरी 2024 में मिथलेश ने अपने अन्य साथियों के साथ पुलिस की वर्दी पहनकर ताराटांड़ थाना क्षेत्र के नवादा चौरा गांव में डकैती की थी, जिसमें ताराटांड़ पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और जेल भेजा था. लेकिन जेल से छूटने के बाद वह दोबारा आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हो गया था. पुलिस ने मिथलेश की गिरफ्तारी को बड़ी उपलब्धि मानते हुए कहा कि क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण की दिशा में यह एक अहम कदम है. फरार अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है