Giridih News : चाकूबाजी मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

Giridih News : पुलिस ने भेजा जेल

By MANOJ KUMAR | May 21, 2025 12:53 AM

Giridih News : पचंबा थाना पुलिस ने मारपीट के एक पुराने मामले में फरार चल रहे आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के भुइयां टोला बस स्टैंड के समीप रहने वाले बिंदा हाड़ी उर्फ वीरेंद्र हाड़ी के 22 वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ हाड़ी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार फरवरी 2024 में जमुआ थाना क्षेत्र के बलगो निवासी मुन्ना यादव ने पचंबा थाना में आवेदन देकर मारपीट की घटना को लेकर कार्रवाई की मांग की थी. आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया था कि उनका पुत्र किसी काम से गिरिडीह बाजार गया हुआ था. इसी दौरान पचंबा थाना क्षेत्र स्थित कार्मेल स्कूल के पास आरोपी सिद्धार्थ हाड़ी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया था. पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि मंगलवार को आरोपी सिद्धार्थ हाड़ी को उसके घर से गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है