Giridih News :किशोरी का अपहरण कर शादी का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

Giridih News :जमुआ थाना क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा का अपहरण कर शादी करने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. आरोपी युवक चचघरा पंचायत के जोड़ाशांसांख का मनोज वर्मा शादीशुदा है.

By PRADEEP KUMAR | November 3, 2025 10:03 PM

पीड़ित किशोरी के पिता के आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. किशोरी के पिता ने आवेदन में कहा है कि 31अक्तूबर की सुबह उसकी पुत्री शौच करने को निकली थी. काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन शुरू हुआ. शाम पांच बजे एक नंबर से कॉल आया कि बेटी उसके पास है. हम उसे मंदिर ले जा रहे हैं, जहां शादी करेंगे. जमुआ पुलिस आवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आयी. आरोपी युवक ने बताया कि किशोरी से उसका लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और आपस में शादी करने पर सहमति बनी थी. कहा कि वह शादीशुदा है. पुलिस ने बयान के लिए किशोरी को कोर्ट भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है