Giridih News :देवरी में कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया शिक्षक दिवस

Giridih News :उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिकरूडीह में कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षक दिवस मनाया गया. बच्चों ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर तिलक लगाकर पुष्पांजलि दी. शिक्षा प्रेमी सह समाजसेवी हरिहर प्रसाद सिंह ने कहा कि शिक्षित व स्वच्छ समाज निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है. सभी शिक्षक बंधु इसे सिर्फ नौकरी न मानकर नैतिक कर्तव्य के रूप देखें.

By PRADEEP KUMAR | September 5, 2025 11:59 PM

देवरी में कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया शिक्षक दिवस05. गिरिडीह. 54 कार्यक्रम में उपस्थित लोगदेवरी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिकरूडीह में कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षक दिवस मनाया गया. बच्चों ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर तिलक लगाकर पुष्पांजलि दी. शिक्षा प्रेमी सह समाजसेवी हरिहर प्रसाद सिंह ने कहा कि शिक्षित व स्वच्छ समाज निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है. सभी शिक्षक बंधु इसे सिर्फ नौकरी न मानकर नैतिक कर्तव्य के रूप देखें. गुरु का स्थान ईश्वर से ऊंचा है, तभी यह उक्ति सार्थक साबित होगी. प्रधानाध्यापक पप्पू कुमार ने कहा कि हम शिक्षकों के लिए पांच सितंबर महत्वपूर्ण दिवस है, जो हमें विरासत में मिली है. इस दिन हम सभी शिक्षकों को सम्मान प्राप्त होने का अवसर प्रदान करता है. कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी शिक्षक से देश का सर्वोच्च पद राष्ट्रपति तक का सफर तय कर शिक्षक पद को और गौरवपूर्ण बना दिया. मौके पर शिक्षक विजय कुमार शर्मा, प्रबंध समिति अध्यक्ष पवन राय, बाल संसद के अंकित कुमार, बीरेंद्र कुमार, ज्योति, रानी, सोनाक्षी, उर्मिला, बसंती, ज्योति, स्मृति, माही, अष्टमा, सत्यम आदि मौजूद थे.

बेंगाबाद में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षण संस्थानों में पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया गया. इस दौरान छात्र छात्राओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी जयंती मनायी. आयोजित कार्यक्रमों में पूर्व राष्ट्रपति के बताए मार्ग पर चलने की शपथ भी ली गयी. स्कूली बच्चों ने अपने-अपने शिक्षकों को उपहार भेंट किया. शिक्षकों ने भी बच्चों को बेहतर नागरिक बनने की दिशा में आगे बढ़ने की बात कही. कहा शिक्षा के माध्यम से ही समाज और देश का सही दिशा में बदलाव संभव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है