Giridih News: अवैध संबंध के शक में गोपी दास ने पत्नी कंचन की गला रेतकर की थी हत्या

Giridih News: गिरिडीह सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया. कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी, तो उसने पत्नी की हत्या की बात स्वीकार कर ली.

By MAYANK TIWARI | August 27, 2025 12:42 AM

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सात नंबर योगीटांड़ निवासी राजेंद्र दास उर्फ लोधा दास के पुत्र गोपी दास (26 वर्ष) ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी कंचन देवी (22 वर्ष) की निर्मम तरीके से हत्या की थी. मुफस्सिल थाना पुलिस की गिरफ्त में आये गोपी ने पूछताछ में इस बात की जानकारी दी. मंगलवार को मुफस्सिल थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में गिरिडीह सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया. कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी, तो उसने पत्नी की हत्या की बात स्वीकार कर ली.

घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद

घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद कर लिया गया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे पत्नी के अवैध संबंध होने का शक था. इसी बात पर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. उसने गुस्से में पत्नी की हत्या कर दी. एसडीपीओ श्री उरांव ने बताया कि आरोपी को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. बताते चलें कि सोमवार की शाम करीब 6:30 बजे गोपी दास ने अपनी पत्नी कंचन देवी पर उस्तरे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था. बताया जाता है कि आरोपी ने पहले उस्तरा से कंचन का गला रेता, फिर शरीर के कई हिस्सों पर वार किया. गंभीर रूप से घायल कंचन देवी को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक भवन के पास अचेत पड़ा देखा और आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया.

धनबाद ले जाते समय हो गयी मौत

हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उसे धनबाद रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही गोविंदपुर के पास उसकी मौत हो गयी. मंगलवार को शव का का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया गया. पुलिस ने शव ससुरालवालों को सौंप दिया, जिसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. इस दौरान कंचन के मायकेवाले भी मौजूद थे. एसडीपीओ ने बताया कि कंचन देवी पचंबा थाना क्षेत्र के भंडारीडीह निवासी किशोरी पासवान की पुत्री थी. उसने पांच वर्ष पूर्व गोपी दास से प्रेम विवाह किया था.

थाना से घर ले जाते समय कंचन पर अचानक किया हमला

आरोपी गोपी दास का स्वभाव झगड़ालू किस्म का था. वह कई बार अपनी पत्नी से मारपीट कर चुका था. हर बार ग्रामीणों के हस्तक्षेप और पंचायती के जरिए सुलह-समझौता करा दोनों को एक साथ रहने को तैयार कर दिया जाता था. कुछ दिनों तक सब कुछ सामान्य रहता, फिर वही विवाद दुबारा शुरू हो जाता. 20 अगस्त को कंचन देवी पति की प्रताड़ना से तंग आकर घर छोड़कर कहीं चली गयी. 21 अगस्त को आरोपी गोपी दास ने मुफस्सिल थाना पहुंचकर पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने त्वरित जांच शुरू की, तो पता चला कि कंचन देवी अपनी मौसी के घर में रह रही है. पुलिस ने सोमवार को उसे थाना बुलाया. ससुरालवालों को भी बुलावा गया. थाना परिसर में दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक बातचीत चली. पुलिस अधिकारियों ने पति-पत्नी को समझाया और परिवारजनों के बीच सुलह कराया. इसके बाद महिला को ससुरालवालों के हवाले कर दिया गया. वे लोग कंचन को लेकर घर लौट गये. रास्ते में परिवार के अन्य सदस्य थोड़ा आगे बढ़ गये थे. कंचन व गोपी साथ थे. आरोपी पति ने मौके का फायदा उठाया. सुनसान रास्ता देख उसने अचानक अपनी पत्नी पर हमला कर दिया. पहले उस्तरे से उसका गला रेता, फिर शरीर पर कई वार किये. गंभीर रूप से घायल पत्नी को आरोपी सामुदायिक भवन के समीप फेंककर फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है