Giridih News :एक्शन प्लान के लिए सर्वे होगा नवंबर से शुरू

Giridih News :नगर निगम व आवास विभाग झारखंड सरकार के निर्देशानुसार दीनदयाल जन आजीविका योजना (शहरी) अंतर्गत गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र में सिटी लाइवलीहुड एक्शन प्लान का कार्य नवंबर में शुरू होगा. इसको लेकर नगर प्रशासक ने बैठक की.

By PRADEEP KUMAR | October 18, 2025 11:43 PM

सिटी लाइवलीहुड एक्शन प्लान तैयार करने के लिए राष्ट्रीय स्तर के तकनीकी संस्थान एवं नगर विकास विभाग झारखंड के बीच एमओयू हुआ है. चयनित एजेंसी आगामी पांच सालों के लिए शहरी आजीविका से जुड़े सिटी लाइवलीहुड एक्शन प्लान तैयार करेगी. प्लानिंग की तैयारी के लिए डे एनयूएलएम कर्मियों की मदद से नवंबर पहले सप्ताह में सर्वे होगा.

सर्वे कार्य के लिए मंत्रणा

पूरे राज्य में गिरिडीह नगर निगम सहित 10 नगर निकायों में सिटी लाइवलीहुड एक्शन प्लान तैयार होगा.एक्शन प्लान की तैयारी को लेकर चयनित एजेंसी की एक टीम गिरिडीह नगर निगम का दौरा कर सर्वे कार्य शुरू करेगी. इसे लेकर मंत्रणा की गयी. टीम ने नगर प्रशासक, सहायक नगर आयुक्त एवं डे एनयूएलएम के साथ बैठक कर एक्शन प्लान पर चर्चा की.

पांच साल के लिए बनेगा सिटी लाइवलीहुड एक्शन प्लान

इस बाबत नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक ने बताया कि शहर आजीविका कार्य योजना का महत्व यह है कि यह शहरी गरीबों की आजीविका में सुधार के लिए एक रोडमैप प्रदान करती है, जिससे उन्हें रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों तक पहुंच मिलती है. यह योजना शहरी गरीबों के लिए मजबूत सामुदायिक संस्थान बनाने, उन्हें कौशल विकास प्रदान करने, आर्थिक सहयोग प्रदान करने और बाजार से जुड़ने में मदद करने के लिए आवश्यक है, जिससे भविष्य में रोजगार सृजन, गरीबी उन्मूलन और आर्थिक समृद्धि को बढावा मिलती है.

लाइवलीहुड प्लान के तहत चार चरणों में होगा काम

सहायक नगर आयुक्त अशोक हांसदा ने बताया कि सिटी लाइवलीहुड एक्शन प्लान तैयार करने के लिए राष्ट्रीय स्तर की तकनीकी संस्थान एनआइटी कालीकट, केरल का चयन किया गया है. यह संस्थान गिरिडीह नगर निगम में सिटी लाइवलीहुड एक्शन प्लान के अंतर्गत मुख्यत: चार चरणों में कार्य होगा. पहला पृष्ठभूमि अध्ययन और अवधारणा के तहत शहर की वर्तमान आजीविका की स्थिति, कमजोर वर्गों और उद्यमों की पहचान करना, दूसरा डेटा संग्रह के अंतर्गत मात्रात्मक और गुणात्मक सर्वेक्षणों के माध्यम से जानकारी एकत्र करना है. तीसरा विश्लेषण के तहत रुझानों, कमियों और अवसरों का मूल्यांकन करने के लिए डेटा का विश्लेषण करना है. चौथा कार्य योजना और कार्यान्वयन के अंतर्गत आजीविका में सुधार के लिए रणनीतियां विकसित करना और उन्हें लागू करना है.

वित्तीय सुविधा होगी सुलभ

सहायक नगर आयुक्त श्री हांसदा ने बताया कि यह योजना शहरी गरीबों, स्वयं सहायता समूहों, स्ट्रीट वेंडरों युवाओं, स्थानीय कारीगरों, कॉमन इंटरेस्ट ग्रुप और असुरक्षित व्यावसायिक समूह को रोजगार के अवसर, कौशल विकास और वित्तीय सहायता प्रदान करती है ताकि उनकी आजीविका को बेहतर बनाया जा सके. बैठक में नगर मिशन प्रबंधक सुमित कुमार घोष, कौशल किशोर, सामुदायिक संगठनकर्ता श्री गुप्ता रविदास, सोनू चौधरी, राजीव रंजन झा, आनंद शर्मा, निर्मला देवी, आशा देवी, सुधा सिंह, रचना सिंह, रंजना देवी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है